27 जुलाई को सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण माना जायेगा जो करीब 104 साल बाद लगने वाला है. माना जा रहा है ये इस पर खास संयोग भी बन रहा है जो सावन के महीने में ही पड़ने वाला है. चंद्रग्रहण रात को लगेगा जो सबसे लम्बी अवधि का होने वाला है. आइये बता देते हैं इस ग्रहण के बारे में कि इसके सूतक कब लगने वाले हैं. वैसे तो चंद्रग्रहण 27 जुलाई रात्रि 11 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगा जो 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगा. उस समय चाँद एकदम आपको लाल रंग का दिखाई देगा जो बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला है.
बिना चश्मे के भी देख पाएंगे 27 जुलाई का चंद्रग्रहण
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार यह चंद्रग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा. इस चंद्रग्रहण का सूतक दोपहर 2 बजे से आरम्भ हो जाएगा. ग्रहण के दौरान कोई भी काम नहीं करना चाहिए. जिसमें खाना न तो बनाना चाहिए ना ही खाना चाहिए. कोई बही नुकीली चीज़ से काम ना करें, बच्चों पर इस ग्रहण का गलत असर पड़ सकता है और साथ ही गर्भवती महिलाएं भी इस ग्रहण को ना देखें. बच्चों और महिलाओं पर इस ग्रहण का गलत प्रभाव पड़ता है. इस ग्रहण के पहले बच्चे बुजुर्ग और रोगी शाम 5 बजकर 55 मिनट तक भोजन कर सकते हैं.
इन 4 राशियों के लिए शुभ है आने वाला चंद्रग्रहण
ये पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान मंगल ग्रह धरती के काफी करीब होगा जिसके कारण चन्द्रमा पर ग्रहण अच्छे से देखा जा सकता है. ये ग्रहण कुछ राशियों के लिए बुरा प्रभाव छोड़ सकता है. अगर आसमान साफ है तो आप इस ग्रहण को साफ़ देख सकते हैं. चंद्रग्रहण के दौरान चांद का रंग नारंगी के अलावा ब्लड रेड, डार्क ब्राउन, डार्क ग्रे रह सकता है.
ये भी पढ़ें..