नई दिल्ली : चंद्रमा में पहुंचने की इस्राइल की नाकाम हुई कोशिश को देखते हुए इसरो ने चंद्रयान-2 मिशन की लांचिंग को जुलाई तक टाल दिया है। देश के महत्वाकांक्षी मिशन को अप्रैल अंत तक लांच किया जाना था। इससे पहले अप्रैल 2018 में इसके लांच का एलान किया गया था लेकिन बाद में स्थगित कर दिया।
सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत कई घायल
नहीं लेना चाहते खतरा मोल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र मिशन के लैंडर में मामूली खराबी आ गई है हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसरो के एक अधिकारी ने बताया कि हमने अभी हाल ही में इस्राइल की असफलता को देखा है और ऐसे में हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। तकनीक के मामले में बहुत उन्नत होने के बावजूद इस्राइल नाकाम रहा है।
तुंगा नदी के तट पर मृत मिली हजारों मछलियां, अब पानी-पिने से भी डर रहे है ग्रामीण
अब जुलाई में होगा रवाना
इसी के साथ उन्होंने कहा हम अपने मिशन को सफल होते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रमा पर मानव को उतारना बहुत ही जटिल मिशन है और सभी जरूरी बातों का बहुत ही ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 मिशन को मध्य जुलाई में रवाना किया जा सकता है। बता दें पिछले कई दिनों से इस मिशन के पूरा होने का इन्तजार किया जा रहा है.
यह AC चलेगा बैटरी से, जानिए कीमत
Jio ने एयरटेल को पछाड़ा, यूजर की संख्या है कारण
देश में 120 करोड़ अकाउंट 2018 में आये हैकर्स के निशाने पर, जानिए रिपोर्ट