उधमपुर. भारत के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम परवान पर चढ़ गया है, इस बदले मिजाज कहर ढा रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश की खबर आ रही है. शहर उधमपुर में भारी बर्फबारी हुई है.
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों में जम्मू और कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही श्रीनगर समेत कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं गुलमर्ग, सोनमर्ग, पवित्र अमरनाथ गुफा सहित अन्य पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी हो चुकी है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी अशांति के कारण हवा के अधिक दबाव से धरती पर तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है, जो एक सामान्य प्रक्रिया है, किन्तु बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान दोबारा गिर जाता है. ख़राब तापमान के कारण जम्मू कश्मीर वैष्णो देवी मंदिर के शिविर कटड़ा में हल्की बूंदाबांदी हुई. दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे देशभर से आए हुए श्रद्धालु गरम कपड़े पहने नजर आये. मंगलवार सुबह हेलीकाप्टर सेवा खराब मौसम के चलते बीच बीच में बाधित रही.
ये भी पढ़े
फरवरी में गर्मी का मई जैसा आलम, पारा पहुंचा 35 पार
मौसम की जानकारी देने के नाम पर किसानों को बिना बताए काटे 990 करोड़ रुपए
आतंकी के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, गूंजे भारत विरोधी नारे