पति की दीर्घायु के लिए हरियाली तीज पर करें इस एक मंत्र का जाप

पति की दीर्घायु के लिए हरियाली तीज पर करें इस एक मंत्र का जाप
Share:

हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है तथा पति की दीर्घायु का वरदान प्राप्त होता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त दिन बुधवार को रखा जाएगा. वही इस दिन पूजा-पाठ में कुछ अमोघ मंत्रों का जाप करने से तमाम समस्याएं दूर होती हैं अथवा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

पति के दीर्घायु के लिए मंत्र
यदि आप हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं तथा पति की दीर्घायु के लिए कामना करना चाहती हैं तो हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जप करना चाहिए.
हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

संतान प्राप्ति के लिए मंत्र
धार्मिक मान्यता के अनुसार, हरियाली तीज पर वो महिलाएं भी व्रत कर सकती हैं जो संतान सुख से वंचित हैं. कहा जाता है कि हरियाली तीज का व्रत करने से माता पार्वती प्रसन्‍न होकर झोली भर देती हैं तो संतान प्राप्ति के लिए हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जप करें.
ऊँ साम्ब शिवाय नमः’
‘मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि।
कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि’

घर में सुख-समृद्धि के लिए
यदि आपके घर में किसी वजह से सुख समृद्धि नहीं आ रही है तो फिर आप हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जप करें.
ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः
ऊँ गौरये नमः
ऊँ पार्वत्यै नमः

शादी में आ रही तमाम अड़चनों से मुक्ति के लिए
यदि आपका विवाह किसी वजह से नहीं हो रहा है टूट जा रहा है तो हरियाली तीज का व्रत करें और इस मंत्र का जप करें जल्द ही उनके जीवन में खुशियां आ जाएंगी.
अस्य स्वयंवरकलामंत्रस्य ब्रह्मा ऋषिः, अतिजगति छन्दः,देवीगिरिपुत्रीस्वयंवरादेवतात्मनोऽभीष्ट सिद्धये मंत्र जपे विनियोगः।

कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

अगस्त में पलटेंगे इन 4 राशियों के दिन, चमकेगी किस्मत

इन 3 जगहों पर कभी ना खरीदें घर, वरना हमेशा रहेंगे परेशान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -