राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट
राजगढ़। सुठालिया नगर के प्रसिद्ध महावीर आश्रम बड़ा बाग में हनुमान जी का बड़े ही सुन्दर तरीके से श्रृंगार किया गया। तरह-तरह की मिठाई और पकवानों, फलों की थालिया सजा कर छप्पन भोग लगाया गया। सभी भक्तों के द्वारा महाआरती की गई।
भगवान हनुमान जी का मन को मोहित करने वाला श्रृंगार जिसे भक्त लोग निहारते ही रह गए। आरती के समय पूरा मंदिर राम के रंग में रम गया, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति के द्वारा आयोजन किया गया और आयोजन हर्ष उल्लाष से के साथ मनाया गया।
रंग बिरंगी फूल मालाओं से मन्दिर परिसर को सजाया गया, मंदिर प्रांगण में रंगोली बनाई गई। शाम को आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया, सभी भक्तों ने बाबा के दर्शन कर प्रसाद को ग्रहण किया।
'शिव, गणेश, विष्णु से गौरी-देवी तक...' 8 चीतों के लिए देशभर से सुझाए गए 11 हजार नाम
हिरण का शिकार कर बेचने जा रहे थे मांस, अचानक पहुंच गई पुलिस और फिर...