देहरादून: आज केदारनाथ धाम के पट सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुल हैं और उत्तराखंड में मौजूद यह 1000 साल पुराना मंदिर हर साल सर्दियों के छह महीने बंद रहता है. आप सभी को बता दें कि इस बार कपाट खुलने के दौरान 15-16 लोग ही मौजूद रहे. वहीं पिछले साल कपाट खुलने के दिन 3 हजार लोगों ने केदारनाथ के दर्शन किए थे. जी दरअसल केदारनाथ मंदिर के रावल कपाट खुलने के दौरान मौजूद नहीं थे, वे क्वारैंटाइन हैं. यहाँ देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि, ''कपाट खुलने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खूब पालन किया गया.
आज सबसे पहले मुख्य पुजारी ने भगवान केदारनाथ की डोली की पूजा की और भोग लगाया और उसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर के कपाट खोले गए. इस दौरान डोली ने मंदिर में प्रवेश किया और इसके बाद पुजारियों ने मंदिर की सफाई की, भगवान की पूजा की और भोग लगाया. वैसे तो हर बार इस पूजा और भोग के बाद मंदिर को दर्शन के लिए खोला जाता है लेकिन इस बार दर्शन के लिए यात्रियों के ना आने के कारण ऐसा नहीं हुआ. जी दरअसल कोरोना के चलते इस इलाके में भी प्रशासन ने भीड़ जमा होने पर पाबंदी लगा रखी है और इसी के कारण मंदिर और यात्रा से जुड़ी कई परंपराओं को इस बार बदलना पड़ा.
आज पूरे विधि विधान के साथ 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं। आपका मनोरथ पूर्ण हो, बाबा केदार का आशीष सभी पर बना रहे, ऐसी मैं बाबा केदारनाथ जी से कामना करता हूं। बाबा से प्रार्थना है कि समस्त मानवता की कोरोना से रक्षा करें। pic.twitter.com/CWAXECDDvl
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 29, 2020
आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी शुभकामनाएं दी और ट्वीट कर लिखा - ''आज पूरे विधि विधान के साथ 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं. आपका मनोरथ पूर्ण हो, बाबा केदार का आशीष सभी पर बना रहे, ऐसी मैं बाबा केदारनाथ जी से कामना करता हूं. बाबा से प्रार्थना है कि समस्त मानवता की कोरोना से रक्षा करें.'' आपको बता दें कि शीतकाल के छह महीनों तक पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विश्राम करने के बाद अब भगवान आने वाले छह महीनों तक यही पर विराजमान रहेंगे.
Exclusive vidoe of Kedarnath temple opening preparations. On 29th April at 6.10am the doors of Kedarnath temple will open. First puja will be in the name of our PM Narendra Modi. #Kedarnath @SudhanshuTrived pic.twitter.com/JNKLETqAVs
— ReligionWorld (@religionworldIN) April 28, 2020
43 साल बाद भी नहीं कर पाएंगे बाबा के दर्शन, अपने धाम को रवाना हुई डोली