बिलासपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनज़र एक निजी कार्यक्रम में बिलासपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के लिए चार से पांच दावेदार हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि विधायक दल जिस दावेदार को पसंद करेगा और जो ऊपर वाले तय करेंगे वही मुख्यमंत्री बनेगा. महंत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस ने 54 से 56 सीटों का अनुमान लगाया है जिनमें एक दो सीट का अंतर हो सकता है.
मध्यप्रदेश चुनाव: मायावती ने किया खुलासा, क्यों नहीं किया कांग्रेस से गठबंधन
उन्होंने सरकार बनाने को लेकर कहा कि हमें किसी तीसरी पार्टी की सहायता की जरूरत नही पड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे है क्योंकि राज्य में जनता भारतीय जनता पार्टी से नाराज़ है. क्योंकि उन्होंने किसानों के लिए कुछ काम नही किया है. यही कारण है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ होना तय है. जबकि कांग्रेस पार्टी कि प्रार्थमिकता किसान ही है.
अमित शाह ने कहा इस बार का चुनाव कांग्रेस के परिवारवाद और जातिवाद के खिलाफ होगा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता बनते ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा और 2500 रुपए में धान लिया जाएगा. यही कारण है कि किसानों ने अभी धान बेचना भी बंद कर दिया है. इस दौरान जब उनसे बिलासपुर में कांग्रेस के जीत और सीटों के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिलासपुर में कांग्रेस 4 सीट पर आ रही है, वहीं अजित जोगी की पार्टी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को 1 सीट मिल सकती है.
खबरें और भी:-
तेलंगाना चुनाव: सोनिया गांधी और राहुल एक साथ करेंगे मंच साझा
मध्यप्रदेश चुनाव: मोदी के हमशक्ल कर रहे कांग्रेस का प्रचार
मध्यप्रदेश चुनाव: कांग्रेस के 13 बागी छह साल के लिए निष्कासित