रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में एक IPS अधिकारी का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद उन पर एक्शन लिया गया है. कांस्टेबल के साथ उनकी बातचीत का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है. दरअसल, बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलेसेला ने एक हवलदार के साथ काफी अभद्रता की. पुलिस अधीक्षक ने बड़े अफसरों के खिलाफ भी काफी कुछ कहा था. उनकी बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. इस घटना के सामने आने के बाद एसपी का तबादला कर दिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, बलौदाबाजार जिले के एक कांस्टेबल ब्रम्हानंद देवांगन को सरकारी आवास आवंटित किया गया था. वह फिलहाल उसी आवास में रह रहा था. जनवरी 2021 में उसे सरकारी आवास खाली करने का नोटिस प्राप्त हुआ. इसी बात को लेकर कांस्टेबल की बार पुलिस अधीक्षक के पास गया. उसने एसपी से क्वार्टर खाली न करवाए जाने की गुजारिश की. इसी बात पर एसपी ने कांस्टेबल को लताड़ लगाते हुए काफी कुछ सुना दिया. अब उनका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल कथित ऑडियो में कांस्टेबल कह रहा है कि साहब मकान खाली मत कराइए. इस बात पर पत्नी से भी उसका विवाद हो रहा है. कांस्टेबल की अपील को अनदेखा करते हुए गुस्साए पुलिस अधीक्षक ने उससे कहा कि तुम्हारी औकात क्या है. तुम इतनी ऊंची आवाज में मुझसे किस तरह बात कर सकते हो. इस दौरान एसपी का पारा बहुत गरम हो गया. उन्होंने आपा खोते हुए कह डाला कि जाओ आईजी को बताओ..उसके बाप को बताओ या भूपेश बघेल को…मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. वायरल ऑडियो में एसपी कांस्टेबल को गाली भी दे रहे हैं.
राकेश टिकैत को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, लंदन की इस कंपनी ने किया ऐलान
NIMHANS दे रहा इन पदों पर नौकरी का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन