अगर आप जॉब करते हैं और आपकी सैलरी से PF यानि प्रोविडेंट फंड कटवा रहे हैं, तो आपको मालूम होना चाहिए कि आपके अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है. कई लोग तो PF में जमा पैसे को रिटायरमेंट तक नहीं निकालते लेकिन उसमे कितना पैसा है ये पता होना बेहद जरूरी है. सीके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो कर PF बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते है. तो चलिए अब आपको बताते है कैसे चेक करें ऑनलाइन प्रोविडेंट फंड बैलेंस.
ऐसे देखें व्हाट्सएप से डिलीट हुए मैसेज
गूगल असिस्टेंट को ऐसे करें स्टार्ट
iOS 11 कंट्रोल सेंटर में यहां मौजूद है AirDrop