आपने प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि रसायन -विज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी और पाएं सफलता जल्द ही -
गुब्बारों के भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है? -हीलियम का
परमाणु बम किस पर आधारित है? – नाभिकीय विखण्डन पर
हाइड्रोजन बम किस पर आधारित है? – नाभिकीय संलयन पर
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं? – शुष्क बर्फ
प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा होता है? – हीरा
झूठा सोना किसे कहते हैं? – आयरन सल्फाइड को
मार्श गैस का प्रमुख रचक कौन होता है? – मीथेन
पेंसिल लैड किसे कहते हैं? – ग्रेफाइट को
वायु में थोड़ी देर रखने पर किस धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है? -ताँबा
कौन-सी धातु गर्म सोडियम क्लोराइड से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है? -जस्ता
नमकीन जल लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? -संक्षारण
कपड़े को अदाह्य बनाने में एल्युमिनियम के किस यौगिक का उपयोग होता है? -एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड का
रॉक साल्ट किसका अयस्क है? – सोडियम का
प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र क्या होता है? – [CaSO4]2H2O
समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें भूगोल के ऐसे प्रश्न
जानिए :15 जून के इतिहास में घटित -घटनाएँ
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
आने वाली सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए अवश्य पढ़ें