हम सभी घर से कचरे को बाहर फेंक देते हैं और आजकल तो कचरे की गाड़ियां चलती हैं और हम उन गाड़ियों में कचरा डाल देते हैं. ऐसे में अगर आपको कचरा बेचकर पैसे कमाने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे. जी हाँ, हाल ही में चेन्नई के रहने वाले एक शोधार्थी ने कबाड़ बेचने और खरीदने के लिए एक वेबसाइट शुरू की है और इसे ‘Madras Waste Exchange’ नाम दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के सहयोग से शुरू की गई इस वेबसाइट का एक मोबाइल ऐप भी है. आपको बता दें कि ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही लॉन्च हुए इस वेबसाइट पर खबर लिखे जाने तक 700 खरीदार और 300 विक्रेता रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और इस वेबसाइट और ऐप पर फिलहाल सारा लेन-देन कैश यानी नगद में किया जा रहा है.
जी दरअसल इस बारे में इंडियन स्मार्ट सिटीज के रिसर्च फेलो Azhagu Pandian Raja MP ने कहा कि, ''निगम सफलतापूर्वक कचरा बेच रहा है. बहुत से अपार्टमेंट्स, शैक्षणिक संस्थानों, कबाड़ बेचने वालों ने भी ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. वेबसाइट और ऐप के जरिए प्लास्टिक, थर्मोकॉल, शीशे जैसे रीसाइकल्ड वेस्ट की खरीदारी की जा सकती है.'' मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट दोनों पर जियो-टैग्स की सुविधा है, ताकि खरीदार आसानी से विक्रेता के पते पर पहुंच जाए. इस बारे में एपी राजा कहते हैं, ''वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में आंत्रप्रन्योरशिप बड़ा क्षेत्र है. इस ऐप के जरिए ऐसे नए आंत्रप्रन्योर्स को ताकत मिलेगी. वेबसाइट पर विक्रेता अपने सामान की सारी जानकारी दे सकता है. वजन को लेकर कोई सीमा नहीं रखी गई है. विक्रेता बाजार के हिसाब से अपने कबाड़ की कीमत तय करता है, हमारी ओर से इस पर कोई मॉनिटरिंग नहीं है. लोग मुफ्त में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.''
इसी के साथ उन्होंने कहा, ''यह ऐप कई उद्देश्यों को पूरा करता है. यह सूखे और गीले कचरे के अलग-अलग निपटान को प्रोत्साहित करेगा. इससे लैंडफिल और डंपिंग ग्राउंड पर भी बोझ कम होगा. कचरे के निपटान के लिए निगम पर भी इससे बोझ कम होगा. लोग अपना कचरा बेचना चाहेंगे, वहीं छोटी इंस्डस्ट्रीज जो कबाड़ से अपने लिए कच्चा माल जुटाती हैं, उन्हें भी वेबसाइट और ऐप से खरीदारी करने में मदद मिलेगी. जल्द ही इस ऐप पर ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा दी जाएगी.''
दुनिया की ऐसी खौफनाक जगहें, जहाँ लोगो को जाने से पहले लेनी पड़ती है इजाजत
दुनिया का खूबसूरत करिश्मा है यह आइलैंड, यहाँ छुपे हैं कई राज