पुरे विश्व भर में कोरोना का संकट बना हुआ है. इस प्रकोप से बचने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है. वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे जो मन को लुभाने वाले है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर किसी ने कोरोना वायरस जैसे दिखने वाले पकौड़े तल दिए थे. ये तो हुई पुरानी बात. नई बात तो है कोरोना हेलमेट? जी हां अब कोरोना हेलमेट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ? सही सुना आपने… लोगों को अवेयर करने के लिए चेन्नई पुलिस ने पहना कोरोना हेलमेट. जीनियस लोगों की सच्ची कमी नहीं है.
रोहित टीके नाम के ट्विटर यूजर ने यह विडियो ट्विटर पर शेयर किया हुआ है. इसमें एक पुलिसकर्मी ने जिसने हेलमेट पहन रखा है, वो हेलमेट दरअसल कोरोना वायरस जैसी शेप का लग रहा है. चेन्नई के आर्टिस्ट यह हेलमेट बनाया है. पुलिसकर्मी इसे पहनकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं. वो बता रहे हैं कि यह वायरस उन्हें कैसे अपनी जकड़ में ले लेता है और कैसे इससे बचना मुश्किल हो जाता है.
And here's a cop donning a Corona helmet to create awareness.
— Rohit TK (@Teekkayy) March 27, 2020
Things authorities have to do to make people sit at home. pic.twitter.com/B3xj8TYVD5
बता दें की पुलिसकर्मी ने हेलमेट पहनकर लोगों से कहा कि वो घर में रहें, ताकि कोरोना को रोका जा सके. लोगों ने इस पुलिसवाले को मेडल देने तक की बात कह दी.
62 साल पहले चीन ने की थी ऐसी गलती, जिसकी वजह से मरी थी लाखों गौरैया
सुपरमार्केट में दिखा कोरोना वायरस का खौफ, महिला के छींकते ही हुआ कुछ ऐसा
रिसर्च सहायक और लैब तकनीशियन के रिक्त पदों पर जॉब ओपनिंग, स्नातक पास करें आवेदन