चेन्नई के सामने प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी दिल्ली

चेन्नई के सामने प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी दिल्ली
Share:

आईपीएल 2018 के लीग मुकाबलों में अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स को आज अपना एक और मुकाबला, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स 16 अंकों के सात पहले ही प्लेऑफ में पहुँच चुकी है. ऐसी में दिल्ली इस मैच को जीतने के साथ कुछ हद तक अपनी लाज बचाने उतरेगा. चेन्नई ने अपने 12 मुकाबलों में से आठ में जीत दर्ज की है. जिसके बाद वह अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीँ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में से केवल तीन में जीत दर्ज कर पाईं है, और वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.

इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स भी जीत दर्ज करना चाहेगी. चेन्नेई की कोशिश होगी कि वह दिल्ली पर बड़े नतर के साथ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी मौजूदगी को आउट पुख्ता ढंग से साबित कर पाएं. आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है. हरभजन ने 21.43 की औसत से 21 विकेट लिए हैं. ऐसे में शान बचाने के लिए मैदान पर उतरने वाली दिल्ली को हरभजन का कोई पुख्ता तोड़ ढूँढना होगा.

संभावित प्लेयिंग इलेवनः

दिल्ली डेयरडेविल्सः पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, अमित मिश्रा, डेनियल क्रिश्चियन, हर्षल पटेल

चेन्नई सुपर किंग्सः शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, धौनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, आसिफ

 

IPL अब तक : 51 मैचों के बाद इन खिलाड़ियों के पास है पर्पल और ऑरेंज कैप

IPL : आज के मैच में लगेंगी रिकार्ड्स की झड़ी, धोनी-रैना और पंत होंगे गवाह

इस इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा, IPL खेलकर मिलेगी राष्ट्रीय टीम में जगह

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -