IPL 2020: 'माही' को खल रही है रैना की कमी, कोच फ्लेमिंग ने कही ये बात

IPL 2020: 'माही' को खल रही है रैना की कमी, कोच फ्लेमिंग ने कही ये बात
Share:

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन 13 में दो शिकस्त के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आलोचना का सामना कर रही है. इस सीजन की शुरुआत से ही CSK की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. टीम के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना और अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह IPL 13 में नहीं खेल रहे हैं. CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सुरेश रैना की कमी खलने की बात स्वीकारी है.

दिल्ली कैपिटल्स से मिली शिकस्त के बाद फ्लेमिंग ने टीम के संतुलन को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि, ''इस वक़्त हमारा संतुलन सही नहीं है. हमें कुछ मुख्य प्लेयर्स की कमी खल रही है और हम ऐसा संतुलन बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे हम दूसरी टीमों को चुनौती दे सके. हम यहां की पिचों के अनुसार खिलाड़ी लेना चाह रहे हैं.'' फ्लेमिंग का कहना है कि उनकी टीम संतुलन खोजने का प्रयास कर रही है. CSK के कोच ने कहा कि, ''यहां हर विकेट दूसरे से बहुत अलग है और हमें बैटिंग में अंबाती रायुडू, रैना और कुछ खिलाड़ी नहीं है. हम खिलाड़ियों का इस्तेमाल करने को लेकर एक तरीका या एक बैलेंस खोजने का प्रयास कर रहे हैं. हमने तीन दिनों में बहुत कुछ सीखा है.''

आपको बता दें कि CSK को 2 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बड़ी राहत मिली है. CSK ने इस बात की पुष्टि की है कि पहले मुकाबले में जीत के हीरो अंबाती रायडू चोट से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. रैना अगले मैच में खेलने की लिए मौजूद होंगे.

आखिर क्यूं लगा मारिया पर 4 मैचों का प्रतिबंध

ब्राजील के वर्ल्ड कप क्वालीफायर की रेस से बाहर हुए जीसस

हेवट्र्ज ने हैट्रिक मार कर रचा इतिहास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -