चेन्नई : विस्फोटक बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो को समझ में नहीं आता कि जब भी चेन्नई की टीम जीत दर्ज करती है तब उम्र संबंधी बात क्यों उठने लगती है क्योंकि उनका मानना है कि अनुभव अधिक मायने रखता है। चेन्नई ने मंगलवार को इंडियन टी-20 लीग मैच में दिल्ली को छह विकेट से हराया तथा जब मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में ब्रावो से उम्र संबंधी सवाल पूछा गया तो वह इस मसले को लेकर टीम की आलोचना करने वालों को जवाब देने से नहीं चूके।
इस मुंबईया खिलाड़ी ने लगाये लगातार सात गेंदों पर सात छक्के
कुछ ऐसा बोले ब्रावो
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रावो ने कहा, 'हम अपनी उम्र से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमारी जो उम्र है वही है और आप गूगल पर सर्च कर सकते हो लेकिन यह कोई मसला नहीं है। हम 60 साल के बूढ़े नहीं है। हम 32 से 35 साल के खिलाड़ी हैं। हम अब भी जवां हैं। हम अपने शरीर का ध्यान रखते हैं और हमें बहुत अधिक अनुभव है।' ब्रावो ने कहा कि चेन्नई के लिए मुश्किल परिस्थितियों में उसका अनुभव और 'विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान' का साथ काफी काम आता है।
बटलर को आउट करने के बाद खुद अपने बचाव में उतरे अश्विन
यह भी बोले ब्रावो
इसी के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'किसी भी खेल में, किसी भी टूर्नामेंट में, आप अनुभव को मात नहीं दे सकते। हम अपनी कमजोरी जानते हैं और हम चतुराई भरा खेल खेलते हैं और हमारी अगुवाई दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करता है। और वह हमें याद दिलाता रहता था कि हमारी टीम सबसे तेज नहीं है लेकिन सबसे अनुभवी टीम है.
हार के बाद भी अय्यर ने किया बल्लेबाजों का बचाव, कहा कुछ ऐसा
चेन्नई की जीत में इन खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान
वॉर्न ने अश्विन की हरकत को बताया शर्मनाक और खेलभावना के विपरीत