कोलकाता : फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही चेन्नई रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली की तरह कोलकाता के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। घरेलू टीम की लय अचानक लगातार दो हार से टूट गई, पहले उसे चेन्नई से और फिर बीती रात दिल्ली से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
कोलकाता के खिलाफ शतक से चुके धवन ने कहा कुछ ऐसा
ऐसा रहा पिछले मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता हालांकि मजबूत चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में काफी दबाव में होगी। पिछली दो पराजय ने कोलकाता की आंद्रे रसेल पर अति निर्भरता उजागर कर दी जिन्होंने अभी तक बल्ले से जलवा बिखेरा है। घरेलू टीम की मुश्किल इस बात से भी बढ़ गई है कि कलाई की चोट के बढ़ने के कारण जमैका के इस खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध हो गया है जो उन्हें चेन्नई में लगी थी।
त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए हुई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की घोषणा
इसी के साथ दिल्ली के खिलाफ 21 गेंद में 45 रन की पारी के दौरान भी वह सहज नहीं दिखे थे। वह गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर भी नहीं कर सके थे और मैदान पर लड़खड़ाते दिखे थे। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में भी वह नहीं दिखाई दिए। हालांकि प्रतिभाशाली युवा शुभमन गिल अच्छी फार्म में दिख रहे हैं।
IPL 2019 : बैंगलोर में हुई इस घातक गेंदबाज की एंट्री
सिंगापुर ओपन : काई यानयान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
आज पंजाब के खिलाफ अपनी पहली जीत टटोलने मैदान पर उतरेगा बैंगलोर