इस बार आर अश्विन पर 7.6 करोड़ का दाव आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने लगाया है. ताज्जुब है कि अश्विन को चेन्नई ने छोड़ा. जबकि अश्विन के लिए खुद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा था कि वे अश्विन को किसी भी कीमत पर अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. शायद इस बार बजट की समस्या रही होगी क्योकि वे आर अश्विन के लिए जा सकते थे यदि वर्तमान बोली के मुकाबले कीमत थोड़ी कम रही होती.
क्योंकि एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना को रिटन करने के कारण टीम का बजट काम बचा है. पंजाब द्वारा खरीदे जाने के बाद अश्विन ने ट्वीट कर चेन्नई को धन्यवाद किया है. अश्विन ने ट्वीट कर लिखा- 'नीलामी हमेशा कसीनो का घर है. मुझे खुशी है कि किंग्स इलेवन मेरा नया घर होगा. यादों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का बहुत धन्यवाद.'
बहरहाल आर आश्विन अपनी फिरकी का जादू बिखरेने के लिए रेडी है. वही क्रिस गेल को इस बार आईपीएल में अभी तक खरीददार नहीं मिला है. क्रिस पिछले साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलते रहे हैं. मगर इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. वही बेन स्ट्रोक्स अभी तक नीलामी में सबसे महंगे साबित हुए है.
आईपीएल 2018 : क्रिस गेल को नहीं मिला खरीददार
आईपीएल ऑक्शन :युसूफ, रहाणे, युवराज सोल्ड
IPL ऑक्शन: इन खिलाडियों पर जमकर बरसा धन