नई दिल्ली। आतंकियों से लौहा लेने वाले सीआरपीएफ अधिकारी चेतन चीता के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो गया है। अब उनकी रगों में रक्त के ही साथ फिर वही जज़्बा दौड़ने लगा है। वे कश्मीर जाकर दुश्मन से लड़ना चाहते हैं। उनका कहना है कि कश्मीर के जैसे हालात हैं उनका सामना करने के लिए वे फिर से पोस्ट पर जाना चाहते हैं।
वे ऐसे हालात देखकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर को बहुत मिस कर रहा हूं। चेतन कुमार चीता ने कहा कि वे कोबरा को फिर ज्वाईन करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि चेतन चीता आतंकियों का सामना करते हुए बांदीपोरा में गंभीर घायल हो गए थे।
आतंकियों ने उन पर 30 गोलियां चलाई थीं लेकिन उन्हें 9 गोलियां ही लगी थीं। अब वे वापस पोस्ट पर जाना चाहते हैं। वे गंभीर हालत में थे और दिल्ली के एम्स में उन्हें उपचार दिया गया था। बांदीपोरा में हुई मुठभेड़ में करीब तीन जवान शहीद हो गए थे।
2 महीने से कोमा में रहे सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता को एम्स ने किया डिस्चार्ज
हुआ चमत्कार, कोमा से जाग उठा चीता, अस्पताल से जल्द होंगे डिस्चार्ज