अगर हम सिनेमा की बात करें, तो भारत में हिंदी सिनेमा के अलावा कई क्षेत्रीय सिनेमा भी हैं। इनमें तमिल, तेलुगू, मलयालम, असम सिनेमा आदि शामिल हैं। चेतना दास एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो असम सिनेमा में काफी फेमस हैं। इन्होंने असम सिनेमा के अलावा हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा।
भंसाली की अगली फिल्म में साथ नजर आएँगे बॉलीवुड के दो सुपरहिट खान
चेतना दास का जन्म 4 नवंबर 1954 को शिलांग में हुआ। उस समय शिलांग मेघालय का हिस्सा था बाद में यह असम में शामिल हो गया। चेतना दास ने असम सिनेमा में एक जाना—माना नाम हैं। वह अपने कॉमेडी रोल के लिए असम सिनेमा की जान मानी जाती हैं। चेतना दास ने असम के तेजपुर स्थित दरंग कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। उनका पहला ड्रामा ज्योदी प्रसार अग्रवाल की सुनित कोनवॉरी था और इसके लिए उन्हें तेजपुर मल्टीपर्पस गर्ल्स स्कूल की ओर से सम्मान भी दिया गया। चेतना दास ने कई आसामी फिल्मों सहित बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। उनकी फिल्मों में आसामी फिल्म तीतस एकती नादिर नाम, बनोरिया फुन, सुरजो गृहण, इंदिरा शामिल हैं। वहीं उन्होंने बॉलीवुड फिल्म दिलवाले में भी काम किया है। चेतना ने अपने कॅरियर में कई फिल्मों में काम किया।
2.0 TRAILER : घिसी-पिटी कहानी लेकर आए अक्षय-रजनीकांत, फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी
बता दें कि चेतना इस समय सिनेमा से दूर हैं और अपने परिवार में व्यस्त हैं। लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं।
बॉलीवुड अपडेट
इस एक्टर की बेटी के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं तैमूर, क्यूट वीडियो हुआ वायरल
'जीरो' का ट्रेलर देखने के बाद इस तरह उड़ रहा शाहरुख़ का मजाक, वायरल हुए मीम्स
इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर पर आजतक नहीं हुआ उम्र का असर