भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अभी तक चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक की बदलत अभी तक 6 विकेट के नुकसान पर 419 रन बना लिए है. अभी पुजारा 157 रन और साहा 50 रन बनाकर खेल रहे है. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 32 रन पीछे है जबकि उसके 4 विकेट शेष है.
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्मिथ की नाबाद 178 रन और मैक्सवेल की 104 रनों की पारी की बदौलत 451 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 360 रन बना लिए थे.
गौरतलब है कि भारत की ओर से KL राहुल ने 67 रन, मुरली विजय 82 रन, कप्तान विराट कोहली ने 6 रन, रहाणे ने 14 रन, नायर ने 23 रन और आश्विन 3 ने रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कममिन्स ने 4 जबकि ओकीफे व हाजलेवुड ने 1-1 विकेट लिया.
विराट कोहली ने उड़ाया कप्तान स्टीव स्मिथ का मज़ाक