अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी शेवरले अपनी नई हैचबैक कार को भारत में मई महीने में लॉन्च कर सकती है। बता दे कि कंपनी वर्ष 2016 से ही अपनी इस नई कार की टेस्टिंग भारतीय सड़को पर कर रही है। भारत में लॉन्च होने वाली दूसरी पीढ़ी की बीट शेवरले की विश्वस्तरीय लॉन्च स्पार्क से अलग होगी। शेवरोले ने वर्ष 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान इस कार से पर्दा उठाया था।
आपको बता दे कि नई बीट के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नही किया गया है। लेकिन हां ग्राहको को लुभाने के लिए कार को एक शानदार लुक देने की कोशिश की है। इस कार के पिछले दरवाजे का हैंडल पहले की तरह ही कार के पीलर पर दिया गया है। इस प्रकार का हैंडल आजकल ट्रेंड में चल रहा है।
इसके अलावा दूसरी जनरेशन की बीट में नंबर प्लेट को उस जगह से हटा कर अब कार के बंपर पर लगा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने कार की टेल लैंप्स को भी नया रूप दिया है, जिसमें एलईडी लाइट्स लगी हैं।
जल्द होगी लांच बीएमडब्लू M-5 कॉम्पिटीशिन एडिशन, जाने फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो ने डिजायर को बिक्री से पछाड़ा
लैम्बोर्गिनी की नई हुराके हुई लांच, जाने इसकी कीमत