गलती से निगल जाएं च्युइंगम तो हो सकती हैं ये परेशानी

गलती से निगल जाएं च्युइंगम तो हो सकती हैं ये परेशानी
Share:

ये आप जानते हैं कुछ लोग अपने मुंह की एक्सरसाइज के लिए हर वक्त च्युइंगम चबाते हुए नजर आते हैं. कहते हैं इससे आपको कई तरह के फायदे  होते हैं और आपका मुंह शेप में आ आ जाता है. ऐसा भी कई बार होता है कि चबाते-चबाते गलती से च्युइंगम पेट में चली जाती है. लेकिन ये च्युइंगम कुछ समय बाद पेट से बाहर निकल जाती है. लेकिन कभी-कभी यही च्युइंगम पेट से बाहर निकलने के बजाय पेट में फंस जाती है. ऐसे में यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. तो चलिए आपको बता देते हैं किसी परेशानी  हो सकती है. 

* जब यह च्युइंगम पेट के भीतर पहुंचता है तो पेट में हाइड्रो क्लोरिक एसिड च्युइंगम में मौजूद कुछ तत्वों को अलग करता है.

* पेट में मौजूद एसिड आमतौर पर चीनी,ग्लिसरीन और मिठास लाने के लिए इस्तेमाल हुए पेपरमिंट ऑयल जैसे सॉफ्टनर को अलग करके शरीर से बाहर निकालता है.

* पेट की आंतों तक पहुंचने के बाद च्युइंगम शरीर से बाहर तो निकल जाता है लेकिन इसे शरीर से पूरी तरह से बाहर निकलने में 25 घंटे या उससे ज्यादा का समय लग जाता है.

अगर ये आपके पेट से बाहर ना निकल पाए तो आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

आयरन की कमी और मानसिक तनाव दूर करता है इस फल का फूल

नए सेंडल से आपको भी होते हैं पैरों में छले तो अपनाएं ये तरीके

क्या आपको भी प्रेगनेंसी के दौरान होती है पेट पर खुजली, अपनाएं ये उपाय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -