दुनियाभर में ना जाने कितनी ही चीज़ें हैं जिनमे से कुछ शुभ मानी जाती हैं तो कुछ अशुभ. ऐसे में चूहे जैसी आकृति का छछूंदर का घर में आना शुभ माना जाता है. आप जानते ही होंगे छछूंदर भूरे, सफेद, काले और मटमेले रंग का होता है. इसी के साथ माना जाता है यह बहुत ही खतरनाक जंतु है और यह ऐसा जंतु है जो चूहे और सांप को खाने की क्षमता रखता है. जी हाँ, उल्लू को छोड़कर कोई इसे खाने की हिम्मत नहीं कर सकता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके घर में होने के फायदे.
घर में होने के फायदे -
1. कहा जाता है कि छछूंदर जिस भी व्यक्ति के चारों ओर घूम जाए तो समझो कि उसे निकट भविष्य में कोई बड़ा लाभ होने वाला है.
2. कहते हैं छछूंदर यदि घर के चारों ओर घूम जाए तो उस घर की विपत्ति टल जाती है.
3. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति दिवाली की रात को छछूंदर देख ले तो उसकी किस्मत खुल जाती है. इसी के साथ उसके दिखने से इंसान बेहद भाग्यशाली हो जाता है और धन से जुड़ी उसकी सारी समस्याएं खत्म हो जाती है.
4. कहा जाता है जिस घर में छछूंदर घूमती रहती है वहां लक्ष्मी का आगमन होता है. वहीं जिस घर में साफ-सफाई अत्यधिक है वहां छछूंदर बहुत कम आते हैं.
5. ऐसी मान्यता है कि जहाँ छछूंदर होती है वहां चूहे-सांप, कीड़े-मकोड़े और अन्य तरह के जीव-जंतु नहीं होते हैं. 6. कहा जाता है छछूंदर जहां होती है वहां बैक्टीरिया नहीं होते हैं क्योंकि यह नहीं दिखने वाले बैक्टीरिया तक को खा जाती है.
जल्द शादी के संकेत देते हैं ऐसे सपने
हनुमान जी ने नहीं बल्कि माता पार्वती ने जलाई थी रावण की सोने की लंका