फिल्म "छलांग" में एक साथ नज़र आने वाले हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरूचा ने देश भर में परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए एक मनमोहक और प्रेरक वीडियो शेयर किया है। अभी हाल ही में रिलीज़ किये गए फिल्म के पोस्टर में स्कूली छात्र नज़र आये थे, जिसे देखकर तो यही लगता है कि बच्चे इस फिल्म की कहानी में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं और इस वीडियो से संदेश के माध्यम से दोनों कलाकार सभी छात्रों को परीक्षा के लिए प्रेरित करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।
इसके साथ ही इस मजेदार वीडियो में, राजकुमार और नुसरत ने उस तनाव को संबोधित किया हैं जिससे प्रत्येक छात्र गुजरता है और इसके साथ ही उनके लिए पढ़ाई के कुछ टिप्स भी शेयर किये है जिससे वे तनाव का सामना कर सकें, आसानी से सीख सकें और उनमें से प्रत्येक को 'छलांग' लगाकर इस पड़ाव को पार करने के लिए प्रेरित करते हुए नज़र आ रहे है। इसके अलावा हरियाणा की पृष्ठभूमि पर स्थापित, अभिनेता राजकुमार फ़िल्म में अर्ध-सरकारी वित्त पोषित स्कूल में एक मोंटू नामक पीटी मास्टर की भूमिका निभा रहे हैं|
वही नुसरत भरूचा फ़िल्म में नीलू नामक उनकी प्रेमिका के किरदार में नज़र आने वाली है ।वहीं दिलचस्प बात यह है कि, "छलांग" राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता के साथ राजकुमार राव का पांचवां सहयोग बन सकता है, हालाँकि लव सेक्स और धोका के बाद नुसरत भरूचा के साथ दूसरी बार काम कर रहे है| वहीं हंसल मेहता द्वारा निर्देशित "छलांग" अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है। इसके साथ ही फिल्म 12 जून 2020 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
All the Best to every student appearing for their exams!
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 6, 2020
Take this Chhalaang with your best efforts & Don't Take Stress!@NushratBharucha @ChhalaangFilm pic.twitter.com/R99agqZN71
टाइगर और श्रद्धा की 'बागी 3' का पहले दिन हो सकता है इतना कलेक्शन
देखिये संजय मिश्रा की फिल्म कामयाब का रिव्यू
इंस्टाग्राम पर डेब्यू करते ही करीना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर