हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म 'छपाक' का जबरदस्त ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है इस ट्रेलर के आने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स और सबसे ज्यादा दीपिका पादुकोण की एक्टिंग खूब तारीफें बटोर रही है। दीपिका पादुकोण इस ट्रेलर में इतने बेहतरीन तरह से एसिड अटैक सर्वाइवल का किरदार निभा रही हैं कि इसे देखकर लोग काफी भावुक हो गए हैं।
What an outstanding trailer of #Chappak! Goosebumps #ChhapaakTrailer @deepikapadukone Truly her career’s best performance. @masseysahib @meghnagulzar for another victory after Raazi. #CantWait
— Kunal Jaitly (@kunaljaitly14) December 10, 2019
मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म छपाक का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसे देख एक यूज़र ने लिखा, एक हिचक खुदको दिखाने की, दिल टूटने की एक फीलिंग और खुदको ना पहचान पाने की, बाहर निकलने और लड़ने की, खुद को कुबूल करने की पूरी कहानी को काफी बखूबी दिखाया गया है।
I love how through the trailer, we got to see an entire journey... from the hesitation to show herself, the usual feelings of heartbreak and not being able to recognise oneself, to going out and fighting, to accepting it, and to embracing it..#ChhapaakTrailer#AbLadnaHai
— nope. (@ranveersbabe) December 10, 2019
कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म छपाक दीपिका पादुकोण के एक्टिंग करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म हो सकती है। एक यूजर लिखता है, क्या कमाल ट्रेलर है छपाक का, रौंगटे आ गए, सच में दीपिका के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस, मुबारक हो मेघना गुलज़ार राज़ी के बाद एक और विक्टरी के लिए। दीपिका के अभिनय जो बहुत सराहा जा रहा है जिसके कारण आज दीपिका के अभिनय से लोगो को एसिड अटैक गर्ल के मुसीबतो के बारे में पता चलेगा|
बॉक्स ऑफिस पर पवन सिंह की फिल्म 'शेर सिंह' ने दिखाया अपना जलवा
सलमान और अक्षय के लिए आया बड़ा खतरा, कमाई की लड़ाई में विन डीजल भी शामिल
फैंस का इंतज़ार हुआ ख़त्म, 10 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही सुष्मिता सेन