छठ पूजा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

छठ पूजा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
Share:

समस्तीपुर: छठ पूजा को लेकर महिलाओं में एक अलग ही उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में इस पर्व को लेकर दूसरे प्रदेशों से बिहार जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने हाल ही में बड़ा कदम उठा लिया है। जी दरअसल रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने 22 नवंबर से 30 नवंबर तक पूर्व से चल रही विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का भी ऐलान कर दिया है। इसके लिए रेलवे ने सारी तैयारियां भी कर डाली है। इस बारे में डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि 'समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा, जयनगर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर से हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और उधना के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।' उनका कहना है, 'अलग-अलग स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली गाड़ियों के टाइम टेबल को जारी कर दिया गया है।' आइए आपको दिखते हैं पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची।


पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची -
* ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद (गुरुवार) 26 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर रविवार 29 नवंबर को चलेंगी। यह दोनों ही ट्रेनें 15269/15270 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी।


* ट्रेन संख्या 05272 मुजफ्फरपुर से हावड़ा (मंगलवार) 24 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05271 हावड़ा से मुजफ्फरपुर (बुधवार) 25 नवंबर को चलेंगी। यह संख्या 15272/15271 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी।


* ट्रेन संख्या 05547 जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (सोमवार) 23 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। 


* ट्रेन संख्या 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर (गुरूवार) 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक चलेगी। यह दोनों ही ट्रेनें गाड़ी संख्या 15547/15548 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी।


* ट्रेन संख्या 05267 रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (शनिवार) 28 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल (मंगलवार) 1 दिसंबर को चलेगी। यह दोनों ही ट्रेनें गाड़ी संख्या 15267/15268 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी।


* ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा से अहमदाबाद (बुधवार) 25 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद से दरभंगा (शुक्रवार) 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 15559/15560 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी।


* ट्रेन संख्या 05563 जयनगर से उधना (शुक्रवार) 27 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05564 उधना से जयनगर रविवार 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 15563/15564 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी।


मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में वेटिंग या बिना टिकट यात्रा की अनुमति नहीं है और इसके लिए यात्रियों को आरक्षण काउंटर या मोबाइल एप के जरिए पहले से ही टिकट बुक करने पड़ेंगे।

जरूरत से ज्यादा अमीर देशों ने कर ली वैक्सीन बुकिंग, नाराज WHO बोला- 'ऐसे और बढ़ेगा कोरोना'

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस देख नोएडा ने शुरू की तैयारी, बॉर्डर पर होगी रैंडम टेस्टिंग

क्या है आज का अशुभ मुहूर्त, जानिए पंचांग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -