3 अप्रैल 1680 अधिकतर इतिहासकारों के मुताबिक, यही वह दिन है जब छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस दुनिया से विदा ली थी। छत्रपति शिवाजी जिन्होंने मराठा साम्राज्य की नीव रखी और आततायी मुग़लों के शासन से प्रताड़ित जनता के लिए तलवार उठाई। उस दौर में उन्होंने कई बार औरंगज़ेब की शाही मुग़ल सेना को भी धुल चटाई थी। आइए आज इस वीर शिरोमणि की जयंती पर जानते हैं उनके जीवन के कुछ किस्से।
गाँव वालों को चीते के आतंक से किया मुक्त: एक बार शिवाजी के राज्य में नरभक्षी चीता घुस आया था, जिसने काफी सारे बच्चों को अपना शिकार बना लिया था। इस चीते के कारण गांव वाले भय में जीने को मजबूर हो गए थे और फिर उन लोगों ने इस बात की जानकारी शिवाजी महाराज को दी। गांव वालों की बात सुनकर शिवाजी महाराज ने उन्हें आश्वासन दिया की वो उनकी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे। इसके बाद शिवाजी महाराज अपने कुछ सैनिकों के साथ जंगल में निकल गए और चीते को खोजना शुरू कर दिया। जैसे ही चीता सामने आया सैनिक भयभीत हो गए, किन्तु शिवाजी महाराज ने चीते पर हमला बोल दिया और उसे मार गिराया और जनता का भय भी खत्म कर दिया।
बलात्कारी को दी खौफनाक सजा: शिवाजी महाराज बहादुर तो थे ही, लेकिन साथ ही वो महिलाओं की काफी इज़्ज़त करते थे। एक बार उनके दरबार में किसी गांव के रसूखदार मुखिया को लाया गया जिसपर एक गरीब विधवा महिला के दुष्कर्म करने का आरोप था। शिवाजी महाराज उस समय केवल 14 साल के थे किन्तु उन्होंने तुरंत ही एक ऐसा फैसला सुनाया जिसने दरबार में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ा दिए। दरअसल शिवाजी ने इस शख्स के हाथ और पैर काटने का आदेश दिया जिससे ये शख्स दोबारा किसी महिला के साथ ऐसी नीच हरकत ना कर पाए साथ ही अपराधियों को इससे सबक भी मिले।
टीकाकरण में लापरवाही की कार्रवाई करेगी तीन सदस्यीय टीम
दिल्ली में फिर आया कोरोना का हैरान करने वाला मामला, मृत्यु के बाद शव लेने नहीं पहुंचे परिवारवाले
इंजेक्शन लगने के बाद ही बिगड़ी 12 वर्षीय बालिका की हालत तो पिता ने अस्पताल में मचाया हंगामा