छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने के चलते 23 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों को हुआ भारी नुकसान

छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने के चलते 23 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों को हुआ भारी नुकसान
Share:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 23 मवेशियों की जान चली गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार (26 मई) को इस बारे में जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जिले के बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनपुरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 23 मवेशियों की मौत हो गई।
    
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव के मवेशी खेत की तरफ हांके गए थे। मगर, अचानक बारिश होने पर कुछ मवेशी एक पेड़ के नीचे चले गए। अधिकारियों ने बताया है कि कुछ देर के बाद तेज गरज के साथ पेड़ के पास बिजली गिर गई, जिससे 23 मवेशियों की जान चली गई। 
    
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जब ग्रामीणों को इसकी सूचना ​मिली कि, तब सभी मौके पर पहुंचे और मवेशियों के शवों को वहां से हटाया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से मवेशियों की मौत के कारण ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है। 

5 रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में भरपेट भोजन! कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में शुरू की इंदिरा कैंटीन

जम्मू कश्मीर से लश्कर का आतंकी मोहम्मद अशरफ मीर गिरफ्तार, जेब में रखा था ग्रेनेड, बारामुला का है निवासी

सीएम अशोक गहलोत ने भी माना- हिन्दू धर्म नहीं सिखाता हिंसा करना !

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -