दुकानदार से मारपीट के मामले में गुस्साए लोग, दूकान में की तोड़फोड़, होर्डिंग्स में लगाई आग

दुकानदार से मारपीट के मामले में गुस्साए लोग, दूकान में की तोड़फोड़, होर्डिंग्स में लगाई आग
Share:

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सब्जी दुकानदार के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP), स्थानीय कारोबारी और अन्य लोगों ने पुलिस थाने को घेर के नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने दो दुकानों के होर्डिंग को तोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। विहिप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट करने वालों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया जो हिंसक आंदोलन किया जाएगा।

घुमारवीं में बीते बुधवार को NH किनारे जिला फेडरेशन की दुकान में स्थानीय सब्जी बेचने वाले एक दुकानदार से बाहरी प्रदेशों के निवासी युवकों ने मारपीट की थी। इसकी तहरीर दुकानदार ने पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई थी।  घटना में शामिल युवकों पर एक्शन न लेने के विरोध में कुछ दुकानदारों व संगठनों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि जो भी मकान मालिक प्रवासियों को किराये पर कमरा देगा, उससे शपथ पत्र लिया जाए। जितने भी प्रवासी यहां रह रहे हैं उनका आपराधिक रिकॉर्ड की संबंधित पुलिस थानों से जांच कराइ जाए। एसडीएम के समक्ष पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए। पीड़ित शख्स ने एसडीएम के सामने बताया है कि उससे आईओ ने समझौते का दबाव डाला था और अपनी मर्जी से बयान लिखवा दिया था। वहीं, डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

उत्तराखंड: दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: फार्महाउस में ले जाकर महिला के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश: पिस्तौल के बल पर कार सवारों से लुटे ढाई लाख, विरोध करने पर मारी गोली

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -