नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा 13 से 15 मई तक नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई नक्सलियों को मार गिराया गया. लेकिन CRPF पर बीजापुर की सीमा पर बसे सुकमा जिले के रायगुडा गांव के 16 मकानों को आग के हवाले करने का आरोप लगाया गया है.जबकि सीआरपीएफ ने इसके लिए नक्सलियों को जिम्मेदार ठहराया है.
बता दें कि इस मामले ग्रामीणों का आरोप है कि 14 मई रविवार को सुबह पास के गांव चिन्नाबोडकेल में मुठभेड़ के बाद वापस लौट रहे जवानों ने ही मकानों को आग लगाई. इस कारण एक ही जाति के नौ परिवारों के 30 लोग बेघर हो गए हैं. आज इनके पास खाने, पहनने और रहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. इसलिए इनको जीवन बसर करना मुश्किल हो रहा है
जबकि दूसरी ओर सुकमा के दो जवानों ने गुरुवार को इस आगजनी के लिए नक्सलियों को जिम्मेदार ठहराते हुए चिंतलनार थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है. हालाँकि सीआरपीएफ की ओर से इस घटना पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. जबकि गांवों वालों का आरोप है उनको पता था यहां नक्सली नहीं हैं फिर भी उनके घरों में आग लगा दी गई.
यह भी देखें
शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सेना ने CRPF और पुलिस के साथ चलाया सर्चिंग ऑपरेशन
विवेक ने CRPF शहीदों के परिवारों के लिए किया यह पुण्य काम, जिसे दुनिया करे सलाम...