रायपुर: कोरोना महामारी के कारण सरकार लगातार 'दो-गज दूरी, मास्क है जरूरी' का संदेश दे रही है। जगह-जगह लॉकडाउन लागू है और शादियों से लेकर समारोहों तक कई तरह के प्रतिबंध भी लागू हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ से एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी भीड़ नजर आ रही है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये शादी राज्य कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकम के भतीजे की है।
भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष लता उसेंदी ने कहा कि मरकम भी इस विवाह में मौजूद थे। भाजपा नेता ने इस मामले में कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद जांच के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि इसके जवाब में कोंडागांव MLA मोहन मरकम ने कहा कि, लता उसेंदी ने आरोप लगाया कि मैंने इस तरह अपने भतीजे से विवाह कराया है। गाँवों में हर कोई हर किसी से जुड़ा होता है, हर किसी को मेरा भतीजा कहना सही नहीं है। अगर कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया तो प्रशासन अपना काम करेगा।
बता दें कि सामने आए शादी के वीडियो और तस्वीरों में भारी भीड़ नज़र आ रही है, जबकि कोरोना के प्रसार के चलते शादियों में मेहमनों की तादाद को सीमित कर दिया गया है। तस्वीरों में 100 से अधिक लोग एक दूसरे के गले में हाथ डालकर नाचते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस जैसे मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी नियमों की धज्जियां उड़ती नज़र आईं हैं।
Chhattisgarh: A viral video shows a wedding ceremony with huge participation of people amid #COVID19 pandemic. BJP alleges it was wedding of Kondagaon MLA & state Congress chief Mohan Markam's nephew.
— ANI (@ANI) May 10, 2021
BJP's state vice president Lata Usendi says, "The MLA was also present there." pic.twitter.com/jeMQ065om3
वित्त मंत्री का दावा जीएसटी छूट से टीकों की कीमतों में हो सकती है वृद्धि
मई महीने में सात दिन बंद रहेगी बैंकिंग सुविधा
अप्रैल में आर्थिक गतिविधियों में कमी बीते वर्ष से भी बदतर है इस बार के हालात