रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि पहाड़ी कोरवा जाति विशेष जाति के तौर पर जानी जाती है. इसे राष्ट्रपति का दत्तक परिवार भी माना जाता है. ऐसे में एक साथ ही परिवार के 4 लोगों की ख़ुदकुशी करने से अधिकारियों में हड़कंप भी मचा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संहार बहार गांव में रविवार (2 अप्रैल) की सुबह झूमरा डूमर बस्ती के पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोग एक पेड़ से लटके हुए पाए गए. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई. सूचना मिलते ही बगीचा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ख़ुदकुशी करने वाले चार लोगों में पति-पत्नी और 2 बच्चे हैं. इनकी पहचान राजुराम कोरवा (पति), भिनसारी बाई (पत्नी) और देवंती (बेटी उर्म चार साल) और एक साल के बेटे देवन के तौर पर हुई है. चारों की लाशें एक ही पेड़ से लटकती हुई पाई गई हैं. एक साथ 4 लोग अपने आप फांसी कैसे लगा सकते हैं, इसको लेकर पुलिस छानबीन में लगी हुई है.
दलित लड़की से निकाह करना चाहता था रिज़वान, नहीं माने परिजन तो हत्या कर सीवर में फेंकी लाश
प्रेमी से मिलने OYO पहुंची दो बच्चों की माँ, मिली दर्दनाक मौत
शादी का झांसा देकर दलित लड़की का बलात्कार, अंकित विश्वकर्मा को दबोचने में जुटी पुलिस