रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) जवानों के बीच एनकाउंटर हुआ. सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे हुई इस मुठभेड़ में DRG के जवानों ने दो लाख की इनामी एक महिला नक्सली को मार गिराया. मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार मिले हैं. मुठभेड़ की यह घटना गुमलनार के पास हुई है.
जानकारी के अनुसार, DRG के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान गुमलनार के पास उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक 24 साल की महिला नक्सली को ढेर किया गया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार मारी गई महिला नक्सली वाइको पाइके पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव के अनुसार, एनकाउंटर वाली जगह से वाइको का शव बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मौके से दो किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, स्वदेश निर्मित दो हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ वाली जगह से DRG के जवानों ने पिट्ठू के साथ ही काली वर्दी भी बरामद की है.
EPFO का बड़ा ऐलान, कोरोना की दूसरी लहर के तहत दूसरी बार निकाल सकेंगे कोविड-19 एडवांस
रुपया VS डॉलर: शुरुआती कारोबार में यूएसडी के मुकाबले रुपये 9 पैसे बढ़कर 72.36 हुआ
राष्ट्रीय सेना ने शबेले क्षेत्र में अल-शबाब के 100 आतंकवादियों को मार गिराया