रायपुर. देश में इस वक्त चुनावी माहौल बना हुआ है क्योंकि देश के पांच राज्यों में चुनाव काफी जल्द ही प्रारंभ होने वाले है. इन राज्यों में से एक राज्य छत्तीसगढ़ भी है जहाँ पर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 12 नवंबर से शुरू होने जा रहे है. विधानसभा चुनावों के इतने नजदीक आते ही इस राज्य के लिए भी सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी बेहद तेज कर दी है. इन तैयारियों के तहत ही अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी इस राज्य के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूचि जारी कर दी है.
छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूचि, पुराने और नए चेहरों को किया शामिल
छत्तीसगढ़ के आगामी चुनावों के लिए जारी की गई अपनी इस तीसरी सूची में बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इन उम्मीदवारों में से बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद सीट से नई प्रत्यासी पूनम चंद्राकर को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि बीजेपी इससे पहले ही अब तक छत्तीसगढ़ के आगामी चुनावों के लिए अपने 77 उम्म्मीद्वारों के नाम घोषित कर चुकी है. इसके साथ ही पलहे चरण के चुनाव के लिए अब तक राज्य में कुल 421 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करा चुके है.
छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानिए किस-किस को मिला टिकट
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. इनमे से पहले चरण के लिए मतदान आगामी 12 नवंबर को होंगे तो वही दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होने वाले है.
चुनावी अपडेट्स
ग्रेटर नोएडा में लगा बीजेपी के लिए नो एंट्री का बोर्ड
राजस्थान चुनाव 2018: भाजपा नेता ने विवादित बयान देकर की राजनीति के ध्रुवीकरण की कोशिश
गैंगस्टर आनंदपाल की मां चुनाव लड़ने की तैयारी में, कांग्रेस से की टिकिट की मांग