जशपुर में हाथी ने बनाया वृद्ध को अपना शिकार

जशपुर में हाथी ने बनाया वृद्ध को अपना शिकार
Share:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में 75 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है. जशपुर वन विभाग के वनमंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने कहा है कि जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पंडरीबहला गांव में हाथी के हमले में साधोराम टोप्पो की जान चली गई. जाधव का कहना है कि बीती रात एक जंगली हाथी टोप्पो के घर को हानि पहुंचने लगा. इस हादसे के बाद परिवार के सदस्य वहां से भागे. हाथी ने साधोराम को पकड़ लिया और उनकों जान से मार दिया. जबकि उसकी पत्नी और बेटे ने वहां से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए.

उन्होंने कहा है कि घटना की सूचना मिली तब पुलिस और वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. अधिकारी का कहना है कि घटना के बाद मृतक के परिजनों को तत्काल मदद के रूप में 25 हजार रुपये दिए गए. मुआवजे के बाकी 5.75 लाख रुपये औपचारिकता पूर्ण होने के बाद दिए जाने वाले है. उन्होंने कहा  कि वन विभाग को सूचना मिली है कि रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ क्षेत्र से 10 हाथियों का झुण्ड जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में पहुंच गया है. इसे देखते हुए ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.

जशपुर जिले के तपकरा क्षेत्र में शुक्रवार को करंट की चपेट में आकर एक हाथी की जान चली गई. इस केस में किसान दंपती को हिरासत में ले लिया गया है. छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र के सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिले में हाथियों का उपद्रव जारी है. इन क्षेत्र में मानव और हाथी के मध्य द्वंद में कई लोगों की जान जा चुकी है. तथा फसलों को हानि पहुंची है.

शिवराज को कोरोना होने पर दिग्विजय ने किया था वार, अब भाजपा ने किया करारा पलटवार

भारत में कैसे आकर्षित किया जाए निवेश ? IMF ने सुझाए अहम उपाय

सोनिया ने की नरसिम्हा राव की तारीफ, पूर्व पीएम के पोते बोले- इसमें 16 साल कैसे लग गए ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -