छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पसारे पाँव, बढ़ने लगा मौत और संक्रमण का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पसारे पाँव, बढ़ने लगा मौत और संक्रमण का आंकड़ा
Share:

रायपुर: लम्बे समय से लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर आज हर किसी के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है, इस वायरस ने अब तक कई मासूमों की जान ले ली है. जिसके बाद से आज पूरा मानवीय पहलू बर्बादी की कगार पर आ चुका है. वहीं छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस  के 1,817 नए केस आने से संक्रमित लोगों की तादाद 2,07,740 हो गई। राज्य में गुरुवार को 245 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के उपरांत हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है और कोविड संक्रमित 20 लोगों की जान चली गई है।

जंहा राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के 1,817 केस सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 155, दुर्ग से 82, राजनांदगांव से 125, बालोद से 123, बेमेतरा से 51, कबीरधाम से 28, धमतरी से 66 मामले आए। बलौदाबाजार से 94, महासमुंद से 36, गरियाबंद से 53, बिलासपुर से 136, रायगढ़ से 215, कोरबा से 123, जांजगीर-चांपा से 169, मुंगेली से 36 केस सामने आए। मिली जानकारी के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से एक, सरगुजा से 36, कोरिया से 30, सूरजपुर से 29, बलरामपुर से 26, जशपुर से 25, बस्तर से 36, कोंडागांव से 31, दंतेवाड़ा से 44, सुकमा से आठ, कांकेर से 34, नारायणपुर से 6 केस दर्ज किये गए है।

वहीं इस बारें में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,07,740 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की जा चुकी है। राज्य में 1,85,152 मरीज उपचार के उपरांत संक्रमण मुक्त हो चुके है। राज्य में 20,061 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2,527 लोगों की जान जा चुकी है।  राज्य के रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 43,056 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोविड संक्रमित 628 लोगों ने अपनी जान खो दी है।

SSV और ICMR कोविड वैक्सीन के चरण -3 परीक्षणों के लिए पूरा किया नामांकन

प्रधानमंत्री मोदी ने धनतेरस पर्व पर राष्ट्र को दी बधाई

जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं पीएम मोदी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -