छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश पर्यटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की टीम ने बाजी मारते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हाल में आयोजित प्रतियोगिता में जिले की टीम ने अपनी सहभागिता की।
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि भोपाल में लिखित प्रतियोगिता में 52 जिलों में पहली 6 चयनित टीम में छिंदवाड़ा उत्कृष्ट विद्यालय की टीम ने अपना स्थान बनाया और मल्टी मीडिया क्विज में छिंदवाड़ा जिले की टीम विजेता वर्ग में सम्मिलित हुई। विजेता वर्ग में जिला मंदसौर प्रथम, भिंड व्दितीय और छिंदवाड़ा तृतीय स्थान पर रहे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से कक्षा बारहवीं के कृष्णा मिश्रा, योगेश्वरी पवार और कक्षा ग्यारहवीं से कल्पना मदनकर विजेता टीम का हिस्सा बने। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन और जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से की गई है।
प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाने और पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्य़टन बोर्ड सालाना पर्य़टन क्विज का आयोजन करता है। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण के मार्गदर्शन में 10 सितंबर को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हुई थी जिसमें इस टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद मार्गदर्शक शिक्षक श्री सुशील चौरसिया और श्री संजय मोहोड़ के साथ यह टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहुँची एवं प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया।
तूफान 'इयान' से अमेरिका में मची भीषण तबाही
लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है rafael nadal
शुरूआती दौर से अब तक novak djokovic ने हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां