भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों से धक्का - मुक्की और बंकर तोड़ने से किया इंकार

भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों से धक्का - मुक्की और बंकर तोड़ने से किया इंकार
Share:

नई दिल्ली : भारत चीन सीमा पर तनाव का माहौल है, इस बीच भारतीय सेना ने मंगलवार को मीडिया के समक्ष खुलासा किया कि चीनी सैनिकों के साथ कोई धक्का मुक्की नहीं हुई है. यही नहीं भारत के बंकरों को नष्ट करने के लिए चीन द्वारा बुलडोजरों का इस्तेमाल करने की बात को भी भारतीय सेना ने गलत बताया है. हालांकि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों में स्पष्ट तौर पर भारतीय और चीनी सैनिक आपस में गुत्थम गत्था होते दिखाई दे रहे हैं .

बता दें कि  विवादित स्थान पर चीन द्वारा सड़क निर्माण का विरोध किया इसीलिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हुई है. इसी तनाव को लेकर सेना ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है. भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि यह घटना दोनों देशों के बीच सबसे लंबा गतिरोध नहीं है. साथ ही यह भी कहा कि चीन ने भारतीय बंकरों को नष्ट करने के लिए चीन ने किसी बुलडोजर का ‘कभी भी इस्तेमाल’ नहीं किया और न ही भारतीय सेना तथा चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों के बीच कोई धक्का मुक्की हुई.जबकि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों में भारतीय और चीनी सैनिक आपस में गुत्थम गत्था होते दिखाई दे रहे हैं. स्मरण रहे कि 1962 में भी अक्साई चीन में भी सड़क बनाने को लेकर ही दोनों देशो की सेना आमना सामने हो गई थी.

यहां एक बात स्पष्ट कर दें कि इससे पहले सरकार के ही एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने भारतीय बंकरों को नष्ट करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बात कही थी. अब प्रवक्ता ने यह भी कहा कि छह जून को इस तरह की कोई घटना नहीं हुई और विदेश मंत्रालय के उस बयान की तरफ संकेत किया जिसमें घटना की तारीख 16 जून बताई गई थी. इस मामले में सेना और सरकार के बयान में मत भिन्नता समझ से परे है.

यह भी देखें

अरुण जेटली पर चीन ने किया पलटवार, कहा नहीं है अब 1962 वाला चीन

भारत -चीन सीमा पर तनाव, भारत ने सिक्किम के पास बढ़ाया सैन्य बल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -