लखनऊ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अब किताबों में नजर आएंगे. इस किताब के कई पेराग्राफ का चयन उन्होंने खुद किया है. जल्दी ही यह किताब पाठकों के हाथों में होगी.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शपथ लेने के बाद से उत्तर प्रदेश में कई रैलियां, अनेकों आयोजन, उद्घाटन, आदि इत्यादि बतौर मुख्यमंत्री किए हैं, इस दौरान समय-समय पर उनके द्वारा संबोधन, दिशा निर्देश, भाषण एवं पत्रकार वार्ताएं भी की गई है, इन सबके मुख्य अंशो का चयन करके एक किताब तैयार की गई है, जिसके संपादक उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने इस किताब का संपादन किया है. इस किताब की सामग्री ही उन्हीं के द्वारा चयनित की गई है.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने भाषणों को प्रकाशित सामग्री के रूप में अंतिम रुप दिया है. परिवर्तन की आहट नामक इस किताब में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से संबंधित वह सभी सामग्री मिलेगी, जो उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री बीते वर्षों में अपने मुख से उद्बोधित, संबोधित की. 595 रुपए की इस किताब मैं 200 पेज है.इसका फिलहाल पहला संस्करण ही प्रकाशित किया गया है.