नई दिल्ली: प्रदूषण की स्थिति क्या है यह तो आप सभी जानते ही हैं। ऐसे में इस समय प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंद के बीच विवाद शुरू हो गया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में अब AAP विधायक ने नया मोर्चा खोल दिया है। जी दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक और अरविंद केजरीवाल के करीबी राघव चड्डा ने गोवा के ऊर्जा मंत्री को अरविंद केजरीवाल के इलेक्ट्रिसिटी मॉडल और गोवा के इलेक्ट्रिसिटी मॉडल के बीच बहस की चुनौती दे डाली है।
एक वेबसाइट से बातचीत में AAP विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्डा ने कहा- 'मैंने गोवा के बिजली मंत्री को सूचित किया कि मैं उनके साथ केजरीवाल बिजली मॉडल बनाम भाजपा के गोवा बिजली मॉडल पर बहस करूंगा। इसके लिए मैं 17 नवंबर को दोपहर 2 बजे गोवा पहुंचूंगा। लेकिन अब वह बहस से भागते नजर आ रहे हैं।' क्या है मामला- जी दरअसल दिल्ली में गोवा के मोलेम गांव में रिजर्व फॉरेस्ट की कटाई के प्रस्ताव का विरोध हो रहा है। इसी के चलते बीते सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था और उसी बयान को सुनकर गोवा सीएम प्रमोद सावंत नाराज हो गए थे। उन्होंने नाराज होकर कहा था- 'पहले दिल्ली में प्रदूषण के हालात संभालें, फिर गोवा की चिंता करें।' इस मामले के चलते ही दोनों राज्यों की सीएम के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी जो अब भी चल रही है। बीते दिनों प्रमोद सावंट ने ट्वीट कर लिखा- 'हम ये तय कर रहे हैं कि दिल्ली में प्रदूषण न हो और हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि गोवा प्रदूषण मुक्त रहे। मुझे यकीन है कि दिल्ली के लोग भी अपने खूबसूरत राज्य के लिए यही चाहते होंगे।'
Dear @ArvindKejriwal ji,
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) November 12, 2020
Doubling of Railway tracks is a nation building exercise.
There is no threat to Mollem & we will ensure it remains that way.
We will not allow Goa to become coal hub.
Knowing your expertise in creating Center vs State issues, we will skip your advice. https://t.co/R0nyO8Bzry
वहीँ इस पर CM केजरीवाल ने जवाब में कहा था- 'यह दिल्ली के प्रदूषण बनाम गोवा के प्रदूषण की बात नहीं है। दिल्ली और गोवा, दोनों मुझे प्यारे हैं। हम एक देश हैं। हमें साथ मिलकर काम करते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि दिल्ली और गोवा, दोनों जगह प्रदूषण न हो। यह जानकर खुशी हुई प्रमोद सावंत जी। गोवा के लोग डबल ट्रैकिंग प्रॉजेक्ट का विरोध कर रहे हैं। कृपया उनकी आवाज सुनिए और मोलेम को बचाइए क्योंकि वे गोवा के फेफड़े हैं। मैं समझता हूं कि केंद्र गोवा पर यह प्रॉजेक्ट लाद रहा है। प्लीज गोवा वासियों के साथ खड़े हों, केंद्र को न कहें और गोवा को कोयला हब होने से बचा लें।'
.@DrPramodPSawant ji, you don’t need to listen to my advice but please listen to the voices of Goans. Shouldn’t Goans have some say in their own state? Is Central diktat more important than Goan voices? https://t.co/aApYjBxZzq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 12, 2020
इसे देखने के बाद प्रमोद सावंट ने ट्वीट कर लिखा, 'रेलवे ट्रैक्स की डबलिंग राष्ट्रीय अभियान है। मोलेम को कोई खतरा नहीं है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा ही रहे। हम गोवा को कोयला हब बनने नहीं देंगे। केंद्र बनाम राज्य के मामले बनाने में आपकी विशेषज्ञता को देखते हुए, हम आपकी सलाह से बचना ही चाहेंगे।'
’बिच्छू का खेल' के निर्माताओं ने दीवाली पर शो का टाइटल ट्रैक ’बिछुआ’ किया लॉन्च!
बॉयफ्रेंड संग अंकिता ने मनाई दिवाली, ट्रोलर्स बोले- 'सुशांत को भूल गई?'
ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 के शो 'बिच्छू का खेल' में दिखेगा एक 'रेट्रो' फील!