धार/ब्यूरो। ज़िले के कारम डैम में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट स्वयं उद्योग संवर्धन मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ लगातार मौक़े पर कैंप किए हुए हैं। संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन कार्य संचालित कर रहे हैं।
मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया है कि निर्माणाधीन कारम डैम में एक किनारे से सुरक्षित तरीक़े से पानी की निकासी की जा रही है ताकि बाँध की दीवारों पर पानी का दबाव कम किया जा सके। मंत्री सिलावट के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के सभी आला अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं। बाँध के निचले हिस्से के गांवों को सुरक्षित तरीक़े से ख़ाली करा लिया गया है। संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने कलेक्टर खरगोन कुमार पुरसोत्तम अन्य अधिकारियों के साथ रात 4 बजे तक प्रभावित ग्रामों में घर घर जाकर इस कार्य को सुनिश्चित कराया है। यहाँ ग्रामीणों को अन्य गांवों में सुविधा जनक ढंग से भेजा गया है और उनके आवास भोजन पानी सभी की उचित व्यवस्था की गई है।
मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कारम डैम के संबंध में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और सरकार सजगता से कार्य कर रही है। यहाँ आपदा प्रबंधन के लिए सेना की इकाई भी पहुँच चुकी है और राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रबंधन दल भी काम प्रारंभ कर चुका है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार की जन धन हानि नहीं होने दी जाएगी और इस बाबत सभी इन्तेजाम सुनिश्चित कर लिए गए हैं।
जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ? ASI ने की 'रत्न भंडार' खोलने की अपील
'नितीश बनें PM कैंडिडेट, देशभर में होगा परिवर्तन..', सपा को छोड़ JDU की तरफ चले राजभर
बार-बार हो रहा है तेज सिरदर्द तो हो सकता है ब्रेन ट्यूमर, फटने से हो जाएगी मौत