सीहोर में CM की मंत्रियों के साथ विशेष बैठक, इन मुद्दों पर हो रही है चर्चा

सीहोर में CM की मंत्रियों के साथ विशेष बैठक, इन मुद्दों पर हो रही है चर्चा
Share:

सीहोर: मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठक कर रहे हैं। अब आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है। आप सभी को बता दें कि मध्यप्रदेश के सीहोर के होटल ग्रेस में आज बैठक बुलाई है। जी दरअसल आज सीहोर में सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना सहित अन्य मुद्दों पर मंथन कर रहे है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सीहोर के होटल ग्रेस में आयोजित विशेष बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ''हमारे मंत्री साथियों का शिक्षा समूह बना हुआ है, वह मिलकर तय करेगा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर शिक्षा व्यवस्था को कैसे सुदृढ़ करना है। हमें सार्वजनिक संपत्तियों का सुप्रबंधन और सदुपयोग करने पर विचार करना है।''

इसी के साथ उन्होंने कहा, ''कोरोना को रोकने में मध्यप्रदेश एक मॉडल के रूप में उभरा है, हमें वैक्सीनेशन अभियान में भी एक मॉडल बनाना है। इस पर विचार किया जाए। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को हमें रिकार्ड समय में पूरा करना है, कैसे एक निश्चित समय सीमा में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो, इस पर हमें विचार करना है।'' इसके अलावा CM ने यह भी कहा- "वैक्सीनेशन अत्यंत आवश्यक है कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए, वैक्सीनेशन को जन अभियान कैसे बनाएं यह विचार करना है। प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन का काम अपने हाथों में ले लिया है, इसके लिए मैं उन्हे हृदय से धन्यवाद देता हूँ।''

आगे उन्होंने कहा कि, ''हमने हर माह समीक्षा की, काम कोई भी हमने रुकने नहीं दिया, रेग्युलर मॉनिटरिंग, इसपर हमें विचार करना है। आत्मनिर्भर एमपी का अपना रोडमैप है जिसपर हमको काम करना है, जल्द से जल्द से लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करेंगे। विभागीय दिक्कतों को दूर करके हमको आगे बढ़ना पड़ेगा।'' आप सभी को बता दें कि CM शिवराज के ही सफल प्रयास हैं कि आज मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहा है।

जमीन विवाद पर बोले केशव मौर्य- जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं, वो सलाह न दें

विश्व रक्तदाता दिवस पर CM शिवराज ने लोगों से किया रक्तदान करने का आव्हान

इस शहर में शुरू हुआ बसों का संचालन, साथ ही खुले होटल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -