CM शिवराज संग आज जबलपुर में होगी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

CM शिवराज संग आज जबलपुर में होगी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
Share:

जबलपुर: मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट तेजी से हावी हो चुका है लेकिन सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है. अब आज ही सीएम शिवराज सिंह चौहान का अचानक जबलपुर का कार्यक्रम तय हो गया. उनके कार्यक्रम तय होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और सीएम ने अधिकारियों को हिदायत भी दी है। मिली जानकारी के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट्रेट में कोविड को लेकर समीक्षा करेंगे। इसी के साथ तय कार्यक्रम के अनुसार वह आज ही करमेता में तैयार 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे।

दूसरी तरफ जिले में हाल ही में सामने आए मामले में जिला प्रशासन ने आनन-फानन में पहले गैलेक्सी अस्पताल के खिलाफ जांच पूरी करते हुए उसकी लापरवाही की पुष्टि की तो वही नकली रेमडेसिविर मामले में एफआईआर भी दर्ज की है। इस मामले को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिदायत देते हुए कहा कि, ''जबलपुर प्रवास के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेरे निर्देश है कि आप मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने ना आए। हम निर्धारित बैठकों में मिल कर कोरोना संक्रमण की स्थितियों पर चर्चा करेंगे। मेरा जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आप लोग भी एयरपोर्ट ना आए, निर्धारित बैठकों में आपसे मिलकर चर्चा होगी। मेरा कार्यकर्ताओं से भी आग्रह है कि हमारी जरा सी चूक कोरोना संक्रमण को बढ़ाने लगती है इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि मिलने के अनेक अवसर आएंगे, हम आगे मिलेंगे। आप सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करे।''

 

यह बात उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कही है जो आप यहाँ देख सकते हैं.

विराट कोहली ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़, सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो

दो रिश्तेदारों की मौत से भड़कीं मीरा चोपड़ा, कहा- 'कोरोना ने नहीं कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था ने मारा है'

अब लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन चुनने की सुविधा, सरकार ने कोविन पोर्टल में किए बदलाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -