टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिमा का अनावरण, जन्मस्थली पातालपानी भी जाएंगे

टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिमा का अनावरण, जन्मस्थली पातालपानी भी जाएंगे
Share:

इंदौर। आज जननायक टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर इंदौर में कई आयोजन किए जा रहे है। जिसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में रहेंगे, सबसे पहले वे टंट्या मामा की जन्मस्थली पातालपानी जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा पातालपानी के लिये रवाना होंगे, जहां 12:30 बजे टंट्या मामा बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

पातालपानी कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर से इंदौर के पीटीएस हेलीपेड पहुंचेंगे। जहां से 1 बजे भंवरकुआ में आयोजित टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके बाद 1:30 बजे नेहरू स्टेडियम में आयोजित सभा में पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद अपरान्ह 4 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश के 30 आदिवासी बहुल जिलों से आदिवासियों को इंदौर लाने के लिए करीब ढाई हजार बसों का इंतजाम किया गया है, जिसमे उन्हें लाने और लेजाने सहित भोजन की व्यवस्था भी जिला स्तर पर की गई है। यह बसें सुबह स्टेडियम पहुंचेंगी।

जिला उज्जैन, देवास, नीमच, रतलाम, धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर से आने वाली बसें प्रवेश द्वार बायपास से बिचौली मर्दाना चौराहा से पीपल्यारहाना चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पहुँचेगी। जिला खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर से आने वाली बसें प्रवेश द्वार राऊ चौराहा होकर देवगुराडिया, तीन ईमली चौराहा, मुसाखेड़ी चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पहुँचेंगी।

मुंह बोली बहन ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर करवाया मर्डर

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर इंदौर की तैयारी जोरों पर

मंदिर ने सर टेकने निचे बैठा, फिर नही उठा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -