नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पारिवारिक विवाद से समर्थकों की जान पर बन आई है. समाजवादी पार्टी में चल रहे संग्राम से तनाव में आए एक बाल कलाकार (10) ने जहर खाकर अपना अंगूठा काट कर जान देने की कोशिश की, यह तो गनीमत रही कि समय रहते उसे अस्पताल में भर्ती कराया जिससे बच्चे की जान बच गई.अन्यथा मासूम की जान चली जाती.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नवभारत टाइम्स से मिली जानकारी के अनुसार साउथ-ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर का 10 साल का मुनीर अजहर खान अबुल फजल एनक्लेव में अपने परिवार के साथ रहता है. वह यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर प्रस्तावित बायोपिक ‘दीवाना अखिलेश का’ में लीड कैरेक्टर करने वाला था. वह अखिलेश यादव का बहुत बड़ा प्रशंसक भी है. परिजनों के अनुसार बुधवार शाम को मुनीर तनाव में बैठा था. इसी बीच उसकी बहन ने देखा कि मुनीर कमरे में नीचे गिरा पड़ा था. उसके पास खून बिखरा हुआ था. बहन ने शोर मचाया, जिसे सुनकर परिवार के लोग दौड़े. उन्होंने देखा कि मुनीर का अंगूठा कटा हुआ था, जिससे खून निकल रहा था. पास में ही चूहे मारने की दवा पड़ी हुई थी.परिवार के लोग मुनीर को तुरंत अस्पताल ले गए. उसे वहां भर्ती कराया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच जारी विवाद की खबरें सुनकर वह परेशान रहता था. इसी तनाव की वजह से उसने जान देने की कोशिश की. डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी हालत अब ठीक है.प्रशासन की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.