करंट की चपेट में आने से बालक की मौत

करंट की चपेट में आने से बालक की मौत
Share:

जयपुर : आदर्श नगर पुलिस थाना क्षेत्र के 11 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजन दुखी हो गए। दुख में वे बच्चे की मौत के लिए प्रशासन को जवाबदार ठहराने लगे। ऐसे में उन्होंने शव रखकर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजन के प्रदर्शन से रास्ता जाम हो गया। कुछ देर तक परिजन और उनके साथ वाले वहीं बैठे रहे बाद में उन्हें अधिकारियों ने समझाईश देकर वहां से हटाया।

दरअसल महादेव वह बच्चा है जिसकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह बच्चा पार्क में खेल रहा था ऐसे में उसकी बाॅल गड्ढे में गिर गई। जैसे ही महादेव बाॅल निकालने लगा इसी दौरान पास में ही मौजूद विद्युत पोल के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया।

महादेव के परिजन ने आरोप लगाया है कि विभाग की लापरवाही के कारण उसकी जान चली गई। महादेव की बहन को महादेव की इस तरह से मौत होने पर बहुत अखर गई है। प्रदर्शनकारियों ने करंट लगने की इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -