आजादी के बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बने पंडित जवाहरलाल नेहरू का 14 नवंबर को जन्मदिन हैं. इस दिन को देशभर में बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश, इलाहबाद में हुआ था. उन्हें सभी बच्चे चाचा नेहरू के नाम से बुलाते थे. चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था और इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता हैं. आप भी इन शानदार मैसेज के जरिए सभी प्रिय बच्चों को बाल दिवस की शुभकामाएं दें सकते हैं-
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल:
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।
बाल दिवस की बधाई
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
बाल दिवस की शुभ कामनायें
हम है इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अकाल के कच्चे
हम आसू नहीं बहाते है
क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे
हम अपनी इच्छानुसार
अपने बच्चों को नहीं बना सकते
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना
और प्रेम करना होगा जिस रूप में
भगवान ने उन्हें हमें दिया है
– जवाहर लाल नेहरू
हैप्पी बाल दिवस
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
हैप्पी बाल दिवस
Children's Day 2018 : इन कविताओं के बिना अधूरा है बाल दिवस का उत्सव