बीजिंग. चीन में भारी बर्फबारी के कहर जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खबर के मुताबिक, 3700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया और 14000 लोगों को आपात सहायता की जरूरत हुई. भीषण बर्फबारी से 700 से ज्यादा मकान गिर पड़े और तकरीबन 2800 मकानों को नुकसान हुआ है. इन सब के कारण 21 लोगों की मौत हो गई.
बर्फबारी की वजह से लोग अपने घर, कृषि भूमि और बिजली सुविधाओं पर पड़ने वाले नुकसान को झेलने पर मजबूर हैं. इसके साथ ही इसका प्रभाव यातायात पर भी पड़ा है. उत्तरपूर्वी चीन के लियोनिंग प्रांत में बर्फबारी की वजह से 19 एक्सप्रेस वे बंद करने पड़े. सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांत हेनांन, जियांग्सू, हुबई, हुनान, शांग्सी शामिल है. यहाँ ठंड की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
चीन में भारी बर्फबारी की वजह से खेती और बिजली व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है. खराब मौसम की वजह से 2,33,100 हेक्टेयर खेती की जमीन खराब हो गई है. इससे सीधे-सीधे 854 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. बता दे कि यहाँ रविवार को रात बर्फबारी शुरू होने के बाद से लोगों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है.
ब्रिटेन के संसद में पोर्न साइट खोलने की 160 बार हुई कोशिश
मकड़ी को मारना इस शख्स को पड़ा महंगा
मीडिया से बचने के लिए थाईलैंड के PM की अनोखी चाल