बीजिंग. चीन ने आईएस के फैले वीडियो आने के बाद अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया, जिससे सन्देश फैले कि चीन किसी से डरने वाला नहीं है और ना किसी से पीछे है. किन्तु चीन को यह भी कम लग रहा है, चीन खुद को और अधिक मजबूत करने जा रहा है. इसके तहत चीन 2017 के रक्षा बजट में लगभग सात फीसदी की वृद्धि करने जा रहा है.
चीन की शीर्ष विधायिका के वार्षिक सत्र की प्रवक्ता फु यींग के अनुसार, देश के आर्थिक विकास और रक्षा जरूरतों के अनुरूप इसमें इजाफा किया जा रहा है. वर्ष 2016 में देश का रक्षा बजट 7.6 फीसदी बढ़ा था. बता दे कि यह चीन देश में बीते एक दशक से अधिक समय के दौरान रक्षा बजट में अब तक की सबसे कम बढ़ोतरी मानी जा रही है.
वर्ष 2009 में चीन ने रक्षा बजट में लगभग 15 फीसदी का इजाफा किया था. फु के अनुसार, चीन का रक्षा खर्च देश के जीडीपी के लगभग 1.3 फीसदी ही है, जबकि नाटो के सदस्यों देशों ने जीडीपी के दो फीसदी तक रक्षा क्षेत्र पर खर्च करने की अनिवार्यता जताई है. फु ने कहा, आपको उनसे पूछना चाहिए कि उनके इरादे क्या हैं?
ये भी पढ़े
(VIDEO) चीन के मॉल्स में स्वचालित सीढ़ियों का नहीं बल्कि स्लाइड्स का किया जाता है उपयोग
एक बेटे ने अपनी माँ को आखिर क्यों बैठाया कार की डिक्की में, जानिए इसका सच
china ने की दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश यात्रा पर टेढ़ी नज़र