नई दिल्ली : सिक्किम में भारतीय सेना द्वारा तम्बू गाड़ने से बौखलाए चीन द्वारा अब भारत को कश्मीर में अपनी सेना भेजने की धमकी दी है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि चीनी थिंक टैंक ने 'इंडिया ऑक्यूपाइड कश्मीर' शब्द का इस्तेमाल किया है, जो बहुत गंभीर है.
उल्लेखनीय है कि चीन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रोड और बांध बना रहा है. सिक्किम इलाके में हुई इस घटना में भारत के कड़े विरोध के बाद चीन थोड़ा झुका है.फिर भी चीनी सेना की मौजूदगी वहां बनी हुई है. हालाँकि भारतीय सेना ने अपने तम्बू वहां गाड़ दिए है इसलिए चीन चिढ़ा हुआ है और यह धमकी दी है.
बता दें कि कश्मीर में चीनी सेना को भेजने की धमकी वाला यह लेख चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपा है.लॉन्ग जिंगचुन ने लिखा है. इसमें 'भारत अधिकृत कश्मीर' शब्द का जो इस्तेमाल किया गया है वह आपत्तिजनक है, क्योंकि कश्मीर भारत का हिस्सा है और उस पर कब्जा नहीं किया है. चीन के इस आलेख में इस शब्द का जिक्र किया जाना उसकी पाकिस्तान की जुगलबंदी के साथ ही पाकिस्तान के विचारों को आवाज देने जैसा प्रतीत हो रहा है.
यह भी देखें
चीन की निकली हेकड़ी, अब कहा सीमा विवाद का हल बातचीत से निकले
ब्रिक्स सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले PM मोदी